बचाएंगे 'स्मार्ट कपड़े', मोबाइल ऐप से ही एडजस्ट हो जाएगा टेंपरेचर
टेक्नोलॉजी की मदद से सबकुछ स्मार्ट हो रहा है, तो अब कपड़े भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। कनाडा के इंजीनियरों की एक टीम ने ऐसे ' स्मार्ट कपड़े' डिजाइन किए हैं, जिन्हें पहनकर ठंड से बचा सकेगा। इतना ही नहीं, इन कपड़ों को पहनने के बाद मोबाइल ऐप से ही टेंपरेचर को एडजस्ट किया जा सकता है। इंजीनियरों ने इन स्मार्ट कपड़ों को 'स्किनकोर' नाम दिया है। इसमें एक फुल स्लीव का टॉप और लेगिंग्स है जिनका टेंपरेचर व्यक्ति के अनुसार अपने आप ही बदल जाता है। टॉप और लेगिंग्स दोनों ही स्मार्टफोन ऐप से जुड़े रहते हैं जिसकी मदद से ज्यादा गर्मी के लिए टेंपरेचर को एडजस्ट कर सकते हैं। इस तरह बनाया गया है इन कपड़ों को स्कीनकोर के प्रोडक्ट मैनेजर हीन फैन ने बताया कि 'हम स्मार्ट कपड़ों की टेक्नोलॉजी से वायरों को बाहर निकालना चाहते थे और जब हम टेक्सटाइल कम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे तो हमारी टीम ने फाइबर के जरिए गर्मी को ट्रांसफर करने का तरीका खोज निकाला।' उन्होंने बताया कि 'टॉप और लेगिंग्स को कंडक्टिव यार्न (प्रवाहकीय धागे) की मदद से बनाया गया है। जिसके अंदर की परत पसीने को सो...