जांच पूरी होने तक हार्दिक और राहुल टीम इंडिया से सस्पेंड, ऑस्ट्रेलिया से लौटेंगे

ओपनर लोकेश राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम से सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों को ऑस्ट्रेलिया से वापस बुला लिया गया है। जांच पूरी होने तक हार्दिक-राहुल टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हार्दिक ने करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' में विवादित बयान दिया था। हार्दिक ने शो में कहा था कि उनके कई महिलाओं के साथ संबंध हैं। इस बयान से कप्तान विराट कोहली सहित पूरी टीम ने खुद को अलग कर लिया था। इस बीच, स्टार नेटवर्क ने ‘कॉफी विद करण’ के विवादित शो को हटा लिया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "जांच पूरी होने तक पंड्या-राहुल को टीम से सस्पेंड कर दिया गया है।" यह निर्णय सीओए की सदस्या डायना एडुल्जी के प्रस्ताव के बाद लिया गया। एडुल्जी ने दो मैच के प्रतिबंध की मांग की थी। हालांकि, बीसीसीआई की लीगल टीम चैट शो में दिए गए बयान को कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ नहीं मान रही थी।

हार्दिक ने ट्वीट करके मांगी थी माफी

विवाद के बाद हार्दिक ने माफी मांगते हुए कहा था, "मैं एक चैट शो पर गया था। मैंने कुछ टिप्पणियां कीं और इस दौरान मैंने इस बात का ध्यान नहीं दिया कि इससे किसी की भावनाएं आहत हो सकती हैं। मैं तहेदिल से इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह मैंने दुर्भावना के चलते या समाज के किसी खास वर्ग को बुरा दिखाने के लिए नहीं किया है। ईमानदारी से कहूं तो मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें बह गया था। मेरा मतलब किसी भावनाओं का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था।"

गुरुवार की देर शाम कार्यक्रम जागो और डीजे पार्टी की फोटो खींचते समय अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. सभी दौड़कर देखने पहुंचे तो जसपाल जमीन पर पड़ा हुआ था. गोली लगने से खून बह रहा था. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रात के करीब 9 बजे यश और अजय रितेश से मिलने के लिए वहां पहुंच गए. मगर जैसे ही अजय ने रितेश से मिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया, तभी उसने चाकू निकालकर अजय की गर्दन पर वार कर दिया. अजय के गले से खून की धारा बह निकली. वो लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया. आरोपी रितेश वहां से भाग निकला.

पुलिस को सूचना दी गई. मौका कर पर जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी रितेश की तलाश शुरू की. लेकिन वो हाथ नहीं आया. इसी दौरान बुधवार को मुखबिर ने पुलिस को बताया कि हत्यारोपी रितेश आईएसबीटी पर अपने एक दोस्त से मिलने के लिए आ रहा है.

तभी पुलिस ने आईएसबीटी के आसपास जाल फैलाया और आरोपी रितेश को वहां से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अजय की हत्या करने के बाद आरोपी कार से इंदौर भाग निकला था. सर्विलांस के दौरान उसकी लोकेश भी पुलिस को इंदौर के राजेंद्र नगर में मिली थी. पुलिस के अनुसार आरोपी की मां खुरई के नरोदा गांव की सरपंच हैं.

Comments

Popular posts from this blog

肺炎疫情:中国以国家哀悼日纪念逝者,“震中”武汉预计下周解封

伦敦政经学院的地球仪点燃两岸学生主权论战

德派军机赴意、法 接新冠肺炎重症患者到德国治疗