Posts

Showing posts from April, 2019

राहुल गांधी क्या ब्रिटिश नागरिक हैं, गृह मंत्रालय ने भेजा नोटिस

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी नागरिकता को लेकर की गई शिकायत पर नोटिस भेजकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत की थी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2009 में ख़ुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया था. कांग्रेस ने इस नोटिस को मुद्दों से ध्यान भटकाने की प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश बताया है. राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पहले भी सवाल उठाए जाते रहे हैं. हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में ऐसी एक जनहित याचिका को ख़ारिज कर दिया था जिसमें उनकी नागरिकता के मामले की सीबीआई जाँच करवाने की माँग की गई थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने याचिका के साथ संलग्लन दस्तावेज़ों की सत्यता पर सत्यता और इन्हें हासिल करने के तरीक़े पर सवाल उठाए थे. अपनी शिकायत में सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन में 2003 में रजिस्टर्ड एक कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के दस्तावेज़ों में अपनी नागरिकता ब्रिटिश बताई है और वो इस कंपनी के डायरेक्टर और सेक्रेटरी थे. नोटिस में लिखा है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी शिकायत में ये कहा है कि इस कंपनी ...

伦敦政经学院的地球仪点燃两岸学生主权论战

享誉盛名的英国伦敦政治经济学院(LSE) ,日前摆设一座校园艺术装置“颠倒的世界”(The World Turned Upside Down)巨型地球仪 。由于地球仪上的地图以不同颜色及名称标示台湾及中国大陆两地,引发大陆学生不满,掀起两岸学生对于各自主权的争论战。 伦敦政经学院校方星期三(4月3日)邀请台湾及中国大陆学生等人召开会议,取得艺术家同意后,决定更改地图,将台湾及中国大陆两地画同样颜色,也就是把台湾纳入中国大陆领土。 地图上的主权 “颠倒的世界”是一颗直径达到四米高的世界政区地球仪, 从今年三月下旬开始竖立在伦敦政 经学院苏瑞福学生中心前,将台湾标示为粉红色,并写上“REP.CHINA(Taiwan)”,也就是“中华民国(台湾)”,与黄色标示的中国大陆“CHINA (People's Republic)”——也就是中国(中华人民共和国), 明显不同。 校方在官网上表示,该作品诠释了伦敦政经学院致力于透过研究与教学,面对全球最大的挑战, 而意味着以不同以及不熟悉的角度看世界。 伦敦政经学院的部分大陆留学生对此感到不满,在作品揭幕后,写信给校方抗议,表示对该作品感到失望。 BBC中文取得该声明,内容提及:“我们坚定认为台湾是中国的一部分,中华人民共和国应该是中国唯一的法定代表人。自1972年双边外交关系建立以来,英国政府已正式承认一个中国政策。” 并强调,全球大多数国家和联合国 (联合国大会第2758号决议)也承认这一立场。 BBC中文也取得伦敦政经学院校长沙菲克(Dame Minouche Shafik)的回信,信中表示“身为伦敦政经学院的学生,意味着能一起讨论分享观点。 ”她并邀请与各国籍的学生代表见面。 得知大陆学生抗议,该校的台湾留学生也感到愤怒并要求参与会议,发起连署呼吁校方不应更改该作品,表示“更改地图除了 不尊重创作者的理念之外, 否认台湾作为主权国家的事实,也会影响校内师生对台湾的理解。” 声明中指出:“中华民国(台湾)作为一个主权独立的国家,我们有自由民主的政治体制,遵守权力分立与法治。” 据了解,学校委托艺术家制作地球仪装置艺术时,要求要以联合国的地图为主,制作完成后, 学校允许放置该地球仪装置,但没有在第 一时间发现地图与联合国的地图不同,疑有疏失。直到3月26日大动作举办揭幕仪式,大陆学生...