फेसबुक को 48848 करोड़ रु का रिकॉर्ड मुनाफा, शेयर में तेजी आने से मार्केट कैप 3.75 लाख करोड़ बढ़ा
फेसबुक ने बुधवार को तिमाही नतीजे घोषित किए। 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 48,848 करोड़ रुपए (688 करोड़ डॉलर) का मुनाफा हुआ। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा है। 2017 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 61% बढ़ोतरी हुई है। 2018 की दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 30% बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपए (1,691 करोड़ डॉलर) हो गया । इसमें ऐड रेवेन्यू की सबसे ज्यादा 93% हिस्सेदारी रही। फेसबुक के बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से अमेरिकी बाजार में कंपनी का शेयर बुधवार को आफ्टर आवर ट्रेडिंग में 12% चढ़ गया। शेयर में तेजी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 3.75 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। यह 29.42 लाख करोड़ से बढ़कर 33.17 लाख करोड़ रुपए हो गया। यूजर बेस में 9% इजाफा फेसबुक के डेली और मंथली एक्टिव यूजर्स में 8.6% ग्रोथ दर्ज की गई है। 2018 की दिसंबर तिमाही में डेली एक्टिव यूजर्स 152 करोड़ और मंथली एक्टिव यूजर्स 232 करोड़ थे। फेसबुक के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या में उत्तरी अमेरिका को छोड़ बाकी रीजन में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई है। एशिया पैसिफिक में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। ...