Posts

Showing posts from January, 2019

फेसबुक को 48848 करोड़ रु का रिकॉर्ड मुनाफा, शेयर में तेजी आने से मार्केट कैप 3.75 लाख करोड़ बढ़ा

फेसबुक ने बुधवार को तिमाही नतीजे घोषित किए। 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 48,848 करोड़ रुपए (688 करोड़ डॉलर) का मुनाफा हुआ। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा है। 2017 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 61% बढ़ोतरी हुई है। 2018 की दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 30% बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपए (1,691 करोड़ डॉलर) हो गया । इसमें ऐड रेवेन्यू की सबसे ज्यादा 93% हिस्सेदारी रही। फेसबुक के बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से अमेरिकी बाजार में कंपनी का शेयर बुधवार को आफ्टर आवर ट्रेडिंग में 12% चढ़ गया। शेयर में तेजी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 3.75 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। यह 29.42 लाख करोड़ से बढ़कर 33.17 लाख करोड़ रुपए हो गया। यूजर बेस में 9% इजाफा फेसबुक के डेली और मंथली एक्टिव यूजर्स में 8.6% ग्रोथ दर्ज की गई है। 2018 की दिसंबर तिमाही में डेली एक्टिव यूजर्स 152 करोड़ और मंथली एक्टिव यूजर्स 232 करोड़ थे। फेसबुक के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या में उत्तरी अमेरिका को छोड़ बाकी रीजन में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई है। एशिया पैसिफिक में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। ...

的士司機裁不合法被殺 箍頸警求推翻死因庭死者女兒

【明報專訊】警員6年前拘捕的士司機時 ,箍頸將司機制服及押上警車,導致司機頸椎移位,全身癱瘓臥牀近一個月後不治,死因庭早前裁定司機死於不合法被殺。涉對死者箍頸的警員前日(21日)入稟申請司法覆核,要求撤銷死因庭的裁決。 死者女兒昨回應,表示不評論是 次入稟,但寄語各相關的政府部門和人士能夠有承認事件、面對責任和承擔後果的勇氣。 指死因庭處理事實出錯 未有覆核結果禁提檢控 根據入稟狀,申請人為警員林偉榮,答辯人為死因庭。 申請人質疑,死因庭處理事實上出 錯,屬不合法。他又質疑死因庭在邏輯和推論方面有缺憾,相關裁定的證據亦不足,或在事實上有錯,屬不合邏輯, 又指稱死因庭的相關程序不恰當。 申請人要求法庭撤銷死因庭的判決,再為死者陳輝旺舉行死 因聆訊;以及是次覆核有結果 前,禁止律政司採取任何進一步的檢控行動。 警稱正跟進:沒人被控沒人停職 警方發言人昨回應,正因應死因庭研訊結果跟進;至昨日沒有人被控,沒有人被停職。 死者陳輝旺的長女陳盈康昨回應稱,訴諸死因庭只是希望社會不再有同類事件發生,畢竟港 人都有合理期望,能得到到場警務人 員的公平、合法和專業幫助。她不評論林偉榮今次入稟,只寄語各相關政府部門和人士能夠有承認事件、面對責任和承擔後果的勇氣。 被箍頸制服 事主頸椎移位 案發2012年11月11日晚上,事主陳輝旺 (終年65歲)在西隧收費亭附近,因車資問題與日籍乘客爭執動武。警方接報到場,調查後因事主打乘客,以普通襲擊拘捕事主。事主由數名警員合力帶上警車,其間不斷掙扎,警員林偉榮疑箍着事主頸 部,事主最終送院治理。兩日 後,院方發現事主頸椎移位,引致全身癱瘓,留院治療一個月,於同年12月12日因支氣管肺炎死亡。 根據早前在死因庭播放的閉路電視片段,陳輝旺被警員押上警車時,林偉榮箍着事主頸部。林在庭上亦承認,知道箍頸是不合法武力, 但屬不情願下作出。他解釋,因事主劇烈掙扎 ,身體向下墮,頸部順勢落在他的右臂上,形容自己當時才突然發現箍中事主頸部。骨科專家醫生供稱,警員當時以手臂箍司機頸,向上提起司機至雙腳離地,司機頭部亦轉動近90度, 相信最大可能是警員箍頸制服陳 ,並將其送上警車時致他頸椎受傷。死因庭陪審團最後以3比2裁定,陳輝旺死於不合法被殺。

जांच पूरी होने तक हार्दिक और राहुल टीम इंडिया से सस्पेंड, ऑस्ट्रेलिया से लौटेंगे

ओपनर लोकेश राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम से सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों को ऑस्ट्रेलिया से वापस बुला लिया गया है। जांच पूरी होने तक हार्दिक-राहुल टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हार्दिक ने करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' में विवादित बयान दिया था। हार्दिक ने शो में कहा था कि उनके कई महिलाओं के साथ संबंध हैं। इस बयान से कप्तान विराट कोहली सहित पूरी टीम ने खुद को अलग कर लिया था। इस बीच, स्टार नेटवर्क ने ‘कॉफी विद करण’ के विवादित शो को हटा लिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "जांच पूरी होने तक पंड्या-राहुल को टीम से सस्पेंड कर दिया गया है।" यह निर्णय सीओए की सदस्या डायना एडुल्जी के प्रस्ताव के बाद लिया गया। एडुल्जी ने दो मैच के प्रतिबंध की मांग की थी। हालांकि, बीसीसीआई की लीगल टीम चैट शो में दिए गए बयान को कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ नहीं मान रही थी। हार्दिक ने ट्वीट करके मांगी थी माफी विवाद के बाद हार्दिक ने माफी मांगते हुए कहा था, "मैं एक चैट शो पर गया था। मैंने कु...

जनवरी के पहले कामकाजी सोमवार को क्यों मनाया जाता है डायवोर्स डे?

क्या आपको मालूम है कि दुनिया भर में जनवरी के पहले कामकाजी सोमवार को डायवोर्स डे मनाया जाता है, कम से कम पारिवारिक मामलों के वकील इसे इसी रूप में मनाते हैं. इसकी वजह भी बेहद दिलचस्प है, ये माना जाता है कि इन दिनों ऐसे लोगों की संख्या बढ़ जाती है जो अपनी शादी को ख़त्म करने के सबसे बेहतरीन तरीके के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि, नए साल की शुरुआत में ऐसा क्या होता है जिससे लोग शादी तोड़ने या फिर अलग होने के बारे में सोचने लगते हैं. ब्रिटेन की एक रिलेशनशिप सपोर्ट चैरिटी रिलेट का दावा है कि 55 फीसदी ब्रिटिश युवा ये मानते हैं कि क्रिसमस और नए साल की शुरुआत के दौरान संबंधों में थकान और तनाव दोनों बढ़ जाता है. रिलेट संस्था के काउंसलर सिमोन बोस कहते हैं, "कोई ये नहीं कह रहा है कि क्रिसमस के चलते तलाक़ या अलगाव बढ़ रहा है, लेकिन अगर आप समस्या का सामना कर रहे हैं तो महसूस होगा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के बीच परिवार का दायित्व और वित्तीय संकट ख़राब संबंधों को ब्रेकिंग प्वाइंट तक पहुंचा देते हैं." इसके चलते ही हर साल जनवरी में जश्न के बाद ऐसे परिवारो...